गणपति बप्पा मोरिया के नारे से गूंजा पश्चिम बंगाल

कोलकाता : शनिवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते गणेश पूजा का पूरे उत्साह के साथ आयोजन किया गया। कोरोना का डर भले ही लोगों के मन में इस समय घर कर गया है लेकिन विघ्नहर्ता गणेश के जयकारे लगाते हुए लोग कोरोना के डर को भूल गए। गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे से पूरा पश्चिम बंगाल गूँज ऊठा। भव्य न सही लेकिन छोटे स्तर पर ही लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ बप्पा की आराधना की और इस वर्तमान परिस्थिति से जल्द देश को छुटकारा दिलाने की प्रार्थना भी की।

बैरकपुर के मानीकपीर जन सेवा समिति की ओर से भी शनिवार को पूरे जोश और उत्साह के साथ गणपति की पूजा आयोजन किया गया। समिति के सभी सदस्यों ने पूरे विधि के साथ बप्पा की आराधना की। शाम की आरती से पूरे इलाका ही भक्तिमय हो गया था। समिति से जुड़े प्रीतम प्रसाद के माध्यम से गणेश पूजा की कुछ फोटो प्राप्त हुई, जिसे यहाँ साझा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here