Ganga Arti: वाराणसी की तर्ज पर कोलकाता में भी गंगा आरती

Mamata Banerjee

कोलकाता: उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी की तर्ज पर कोलकाता के गंगा घाटों पर भी गंगा आरती की तैयारी की गई है। गुरुवार को बाजेकदमतला घाट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका उद्घाटन करेंगी। इस दिन 15 नवैदिक पुरोहितों की उपस्थिति में दोपहर 4 बजे गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।

इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ इसमें कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, मेयर परिषद के तमाम सदस्यों के साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्य भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा यहां मां गंगा की एक मूर्ति का भी विमोचन किया जाएगा।

पिछले साल उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के समर्थन में विधानसभा चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वाराणसी में गंगा आरती देखी थी। उसमें उन्होंने हिस्सा भी लिया था। लौटकर ही उन्होंने घोषणा की थी कि कोलकाता में भी उसी तरह से गंगा आरती की जाएगी। इसके लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां साफ-सफाई और अन्य व्यवस्था की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here