West Bengal: राज्यपाल ने रिसड़ा के हिंसा प्रभावित इलाके का किया दौरा

nayiaawaz
nayiaawaz

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस ने मंगलवार को हुगली जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्र रिसड़ा का दौरा किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। वे सीधे रिसड़ा के लेवल क्रॉसिंग नंबर-4 पर पहुंचे जहां सोमवार रात हिंसा की घटना घटी थी। उन्होंने कहा कि हम उपद्रवियों को कभी भी कानून हाथ में नहीं लेने देंगे। पुलिस उन पर भारी पड़ेगी और सभी एजेंसियों की ओर से ठोस कार्रवाई होगी।

स्थिति का आकलन करने के लिए राज्यपाल ने वरिष्ठ जिला पुलिस अधिकारियों और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों के साथ बातचीत की।

उल्लेखनीय है कि रिसड़ा में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की हिंसा सोमवार को भी जारी थी। जिसके बाद मंगलवार सुबह रिसड़ा और श्रीरामपुर के पूरे इलाके में धारा-144 लागू कर दी गई।

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here