सुभाष नगर रेसिडेंस वेलफेयर सोसायटी ने किया स्वतंत्रता दिवस का पालन

हुगली : जान नगर रोड सुभाष नगर रेसिडेंस वेलफेयर सोसायटी द्वारा 74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में झंडोत्तोलन एवं मेधावी छात्र व छात्राओं जिन्होंने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए हैं, उनको सम्मानित किया गया। इस समारोह में वाणी भारती के अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य आर. आर. पांडे द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी हरि मिश्रा ने अपने भाषण में स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाया। इस अवसर पर बीके श्रीवास्तव , चंद्रशेखर शर्मा ने देश एवं समाज के प्रति अपने अपने विचार व्यक्त किए।

सत्यम सिंह जिन्होंने दसवीं के बोर्ड परीक्षा में 94% एवं दिव्यांशु सिंह जिन्होंने 12वीं के बोर्ड के परीक्षा में 93% नंबर प्राप्त किए थे, उन्हें प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऋषि चौबे ने सम्मानित किया। दसवीं कक्षा के जिन बच्चों को सम्मानित किया गया उनके नाम माही गुप्ता, अनीश यादव, प्राची श्रीवास्तव, सूरज चौधरी व अनमोल टिब्रेवाल हैं।

बारहवीं कक्षा के जिन बच्चों को सम्मानित किया गया उनके नाम सृष्टि पांडे, शशांक शर्मा, अंकुर गट्टानी, निकिता कुमारी पाठक, उत्कर्ष सिंह, अंकित तिवारी व नेहा टिब्रेवाल हैं।

इन सभी को छात्रों को बी. के. श्रीवास्तव, जेपी सिंह ,आर पी सिंह, शंकर दयाल यादव, विष्णु प्रधान, रंगीला तिवारी, अरविंद तिवारी, राकेश सिंह ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक तिवारी, ऋषभ राय, शिवम मिश्रा ,आयुष्मान उपाध्याय का योगदान रहा। यह कार्यक्रम जेके तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here