लगातार तीसरे दिन भी बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग

लगातार हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण रामबन में विभिन्न स्थानों पर हुए भूस्खलन व फिसलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज तीसरे दिन भी बंद है।

0
15
Jammu-Srinagar National Highway

जम्मू: लगातार हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण रामबन में विभिन्न स्थानों पर हुए भूस्खलन व फिसलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज तीसरे दिन भी बंद है। वैसे तो राजमार्ग से भूस्खलन का मलबा तथा बर्फबारी की फिसलन को साफ कर दिया गया है लेकिन रामबन में राशन से लदे एक ट्रक ने सभी वाहनों के पहिए रोक रखे हैं। इस ट्रक को एक बार फिर आज मौके से निकालने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाया तो ट्रक को पास की गहरी खाई में धकेल दिया जाएगा ताकि तीन दिनों से फंसे सैंकड़ों वाहनों को गंतव्य के लिए रवाना किया जा सके।

ज्ञात हो कि रविवार को सरकारी राशन के चावल लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहा ट्रक पंतिहाल इलाके में कीचड़ में फंस गया। ढाई फीट गड्ढे में फंसने के बाद चालक ने ट्रक को निकालने का प्रयास किया लेकिन कई टन राशन होने से ट्रक धंसता गया। इस दौरान पहाड़ से पत्थर गिरने शुरू हो गए, जिस कारण राशन से लदे इस ट्रक के पहिये गड्ढे में फंस कर रह गए।

इसी बीच एसएचओ रमसू और डीएसपी ट्रैफिक बनिहाल शमशेर सिंह पहुंचे। उन्होंने चालक और सह चालक को सुरक्षित निकाल लिया। इस दौरान जेसीबी और अन्य मशीनों से ट्रक को खींचा गया लेकिन ट्रक अपने स्थान से हिला तक नहीं। इसी बीच एक जेसीबी मशीन पर पत्थर गिरने से शीशा टूट गया। हादसे की आशंका को देखते हुए ट्रक को निकालने का काम सोमवार सुबह तक के लिए रोक दिया गाया था।

वहीं, डीएसपी ट्रैफिक बनिहाल शमशेर सिंह ने बताया कि राजमार्ग पर ट्रक जिस जगह फंसा है वहां पहाड़ी काट कर मार्ग बनाया है। इस हिस्से में अक्सर पत्थर गिरते रहते हैं, जिससे यह जगह काफी खतरनाक है इसलिए राशन को ट्रक से निकालना खतरनाक है। उन्होंने बताया कि सोमवार को एक बार फिर से मशीनों की मदद से ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। यदि ट्रक फिर भी नहीं निकला तो राजमार्ग को खोलने के लिए ट्रक को खाई में धकेलने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचेगा और इसके लिए डीसी रामबन से अनुमति ली जाएगी।

Advertisement