श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार में मनाई गई जन्माष्टमी

कोलकाता : पूर्वी भारत, पश्चिम बंगाल में शस्य श्यामला बंग भूमि के पवित्र तीर्थस्थान दक्षिणेश्वर के निकट खाटूवाले श्याम प्रभु के पावन धाम श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नयनाभिराम श्रृंगार सजाया गया। मंदिर में विराजमान खाटू नरेश का फूलों से सुसज्जित मनोहारी श्रृंगार, झूले पर लड्डू गोपाल की मनोरम झांकी का श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। 

योजना एवं संसदीय मंत्री तापस राय, दमदम लोकसभा संसद प्रोफेसर सौगत राय,अंतराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मलेन के चैयरमेन दिनेश बजाज, मंदिर के न्यासी संजय सुरेका, समृद्ध सुरेका सहित बजरंगलाल मित्तल, सुशील कुमार चौधरी, सुशील तुलस्यान, विनोद शर्मा, पार्षद गीता देवी गुप्ता, पृथा मुखर्जी ने भी बाबा श्याम के दर्शन किए। मंदिर के प्रबंध न्यासी गोविन्द मुरारी अग्रवाल ने कहा की कोरोना महामारी के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा जारी नियमो का पालन करते हुए इस वर्ष भजन कीर्तन, नृत्य नाटिका,बधाई आदि सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए फलस्वरूप श्रद्धालुओं के लिए केवल दर्शन ही उपलब्ध रहे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here