Corona : JU में दाखिले के लिए 2 फैकल्टी में नहीं होगी प्रवेश परीक्षा!

0
8

Arts में माध्यमिकउच्च माध्यमिक के प्राप्तांक ही बनेगा दाखिले का माध्यम

कोलकाता : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच ही विश्व विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया का समाधान करने की पहल जारी है। सूत्रों की मानें तो इस दाखिले की प्रक्रिया के लिए जादवपुर विश्वविद्यालय (JU) ने 2 फैकल्टी को लेकर फैसला ले लिया है। जानकारी के अनुसार JU के आर्ट्स और इंजीनियरिंग फैकल्टी में दाखिला नॉन-कॉन्टैक्ट मोड में लिया जएगा। सरल भाषा में कहें तो इन दोनों फैक्लटी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाएगी। सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को JU के आर्टस व इंजीनियरिंग फैकल्टी की वर्चुअल बैठक के बाद उक्त फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि JU के आर्ट्स फैकल्टी में 6 विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती थी। अब बिना प्रवेश परीक्षा के मेधा तालिका के आधार पर ही दाखिला लिया जाएगा। हालांकि दाखिले के लिए अलग-अलग विभाग अलग-अलग योजना बना रही है। वहीं कुछ विभाग केवल उच्च माध्यमिक के प्राप्तांकों को आधार बनाकर ही दाखिला दे देंगे। यह भी पता चला था कि इंजीनियरिंग फैकल्टी में दाखिला भी पूरी तरह से नॉन कॉन्टैक्ट मोड में ही लिया जाएगा। यहां स्नातकोत्तर स्तर में कुल 37 कोर्स हैं, जिनमें से कुछ में दाखिला गेट के प्राप्तांक और कुछ में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता था।

Advertisement