Kolkata: 5 लाख के जाली नोट समेत 1 गिरफ्तार

पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने कोलकाता में जाली नोट तस्करी करने वाले गिरोह के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने पांच लाख रुपये के जाली नोट भी बरामद किये हैं।

कोलकाता: पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने कोलकाता में जाली नोट तस्करी करने वाले गिरोह के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अफताब आलम उर्फ रेहान (27) के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस ने पांच लाख रुपये के जाली नोट भी बरामद किये हैं।

आज एसटीएफ के उपायुक्त वी सोलेमन नेशाकुमार ने बताया कि रविवार देर शाम साउथपॉर्ट थाना अंतर्गत बाबू घाट के पास स्ट्रैंड रोड से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 5 लाख रुपये कीमत के पांच सौ के एक हजार जाली नोट बरामद हुए हैं। जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के खोडारे थाना अंतर्गत पैरा गांव का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार आफताब ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि पश्चिम बंगाल से जाली नोटों को लेकर वह उत्तर प्रदेश ले जा रहा था। पुलिस उससे पुछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि बंगाल में उसे जाली नोट किसने दिए और उत्तर प्रदेश में इसे लेकर वह कहां ले जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here