Kolkata Airport : विमानों पर लगे प्रतिबंध से ट्रैवल एजेंट्स परेशान, सरकार से मांगी मदद

0
18

कोलकाता : राज्य सरकार की तरफ से 6 शहरों से कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर आने वाले विमानों पर रोक लगाई गई है। इस फैसले से ट्रैवल एजेंट्स काफी परेशान नज़र आ रहे हैं। इसीलिए उन्होंने सरकार से अपने इस फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की है। बात दें कि सरकार की तरफ से दिल्ली, मुम्बई, पुणे, नागपुर, अहमदाबाद एवं चेन्नई से कोलकाता एयरपोर्ट आने वाले विमानों पर आगामी 31 अगस्त तक के लिए रोक लगाई गई हैं। इसी बाबत ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से गृह सचिव आलापन बंधोपाध्याय को एक चिट्ठी लिखी गई है। सूत्रों के मुताबिक चिट्ठी में एसोसिएशन की तरफ से कहा गया है कि सरकार अपने फैसले पर फिर से विचार करे। उक्त 6 शहरों में कोलकाता के कई लोग फंसे है जो वापस आना चाहते हैं। अगर सरकार फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध हटाती है तो इससे लोगों और ट्रैवल एजेंट्स को भी सहायता मिलेगी। विदेशों से यात्रा भले न शुरू हो लेकिन देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में फंसे लोगों के लिए उड़ान सेवा शुरू की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : West Bengal : Corona Warriors के लिए राज्य सरकार ने की अहम घोषणा

Advertisement