Kolkata: वार्ड नंबर 52 में प्रतियोगिता का आयोजन

कोलकाताः युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए 52 नंबर वार्ड तृणमूल छात्र परिषद व यंग ब्लड स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से रविवार को जानबाजार के मन्ना गली में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें Drawing, Ludo व Housie प्रतियोगिता शामिल है। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस विशेष अवसर पर विधायक स्वर्ण कमल साहा, कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य संदीपन साहा, 52 नंबर वार्ड की पार्षद सोहिनी मुखर्जी, डब्ल्यूबीटीएमवाईसी के उपाध्यक्ष अर्पण साहा, सीकेटीएमसीपी के अध्यक्ष शिबाशीष बनर्जी समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here