कोलकाता : तस्करी के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) ले जायी जा रही प्राचीन मूर्तियों की जब्ती के मामले में कोलकाता कस्टम्स (Kolkata Customs) के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता कस्टम्स ने तस्करी के लिए ले जायी जा रही तकरीबन 25 मूर्तियाँ बरामद की हैं, जिनकी कीमत 35.3 करोड़ के आस-पास बतायी गयी है। सूत्रों के मुताबिक उत्तर दिनाजपुर से एक ट्रक पकड़ा गया है जिसमें यह मूर्तियाँ बरामद की गयी है। बताया जा रहा है कालीयागंज बॉडर के माध्यम से इन मूर्तियों को बांग्लादेश तस्करी करने की योजना थी। धान की बोरियों के बीच यह मूर्तियाँ छिपायी गयी थी। सभी मूर्तियाँ 9वीं से 16वीं शताब्दी तक की बतायी गयी है।
Customs द्वारा जब्त की गयी मूर्तियाँ
यह भी पढ़ें : Kolkata : Corona काल में सैनिटाइजर ने युवती के लिए खड़ी कर दी ऐसा परेशानी, जानें यहाँ