Kolkata : फर्जी कॉलसेंटर के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार

कोलकाता : महानगर से गिरफ्तार हुए कुख्यात अपराधी शेख विनोद से पूछताछ के बाद कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, सूत्रों के मुताबिक महानगर में कॉल सेंटर के नाम कर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शेख विनोद से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रगति मैदान थाने इलाके के एक आवासन एवं एक और अन्य इलाके में फर्जी कॉल सेंटर का कारोबार चल रहा है। पुलिस ने उक्त दोनों जगह छापेमारी की।

जानकारी के मुताबिक प्रगति थाने इलाके से पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों में बागुईआटी निवासी कान्तप्रसाद चौरसिया व डेविड जायसवाल, कसबा का निवासी राजेन्द्र दिवेदी एवं पुरुलिया का निवासी सुरजीत वैष्णव शामिल है। इनके पास से पुलिस ने 4 कम्पयूटर, 3 हार्ड डिस्क एवं 4 मोबाइल फोन बरामद किया है। वहीं एक अन्य जगह तलाशी अभियान कर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 4 लाख से ज्यादा रुपये, 6 लैपटॉप, 1 कम्पयूटर एवं 1 मर्सिडीज गाड़ी बरामद की है। इस मामले में और कौन-कौन शामिल है, इस बाबत अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें : Fake News फैलाने वालों को कोलकाता पुलिस कमिश्ननर की कड़ी चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here