Kolkata Police कर्मियों के लिए CP ने लॉन्च किया ‘NIRAMOY’ ऐप

0
25

कोलकाता : कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) कर्मियों की स्वास्थ्य परिसेवा को और भी आसान बनाने के लिए कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने ‘NIRAMOY’ ऐप लॉन्च किया। इस लॉन्च के मौके पर कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि गत मार्च महीने से कोलकाता पुलिस मुख्यालय में कोरोना संक्रमित होने वाले पुलिस कर्मियों के लिए विशेष वेलफेयर सेल की शुरुआत की गई है। अब पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य पर थोड़ी और नजरदारी बढ़ाने के लिए नये ऐप की लॉ़न्चिंग की गई है।

‘NIRAMOY’ ऐप लॉन्च करते कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा

लॉन्च के मौके पर सीपी अनुज शर्मा के साथ मौजूद कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण
‘NIRAMOY’ ऐप की एक झलक

Advertisement