Lockdown: तेज रफ्तार गाड़ी ने पुलिसकर्मी को मारा धक्का, 2 गिरफ्तार

फाइल फोटो

कोलकाता : गुरुवार को लॉकडाउन (Lockdown) की सुबह-सुबह ही महानगर में एक तेज रफ्तार गाड़ी का तांडव देखने को मिला। घटना कांकुरगाछी क्रॉसिंग की बतायी गयी है, जहाँ आरोप है कि एक तेज रफ्तार गाड़ी ने पुलिसकर्मी को धक्का मार दिया। इस मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार को लॉकडाउन होने के कारण सुबह से पुलिस की गश्त जारी थी। उसी वक्त एक गाड़ी नियम न मानते हुए तेज रफ्तार में हिडको क्रॉसिंग से गुजरी। वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकिन गाड़ी में सवार 2 युवकों ने गाड़ी नहीं रोकी। तब गाड़ी का नंबर एवं सारी जानकारी नोट कर कांकुरगाछी क्रॉसिंग पर मौजूद सार्जेण्ट विश्वजीत साहा को दी गयी। जब गाड़ी कांकुगाछी क्रॉसिंग पर पहुँची तो उक्त सार्जेण्ट से उसे रोकने की कोशिश की। आरोप है कि गाड़ी सार्जेण्ट को धक्का मारते हुए आगे बढ़ गयी। तुरंत गंभीर अवस्था सार्जेण्ट विश्वजीत साहा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना के कुछ देर बाद ही पर्णश्री थाने इलाके से आकाश हलदार एवं तितास मित्र नामक दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि लॉकडाउन के दिन दोनों अभियुक्त दीघा से वापस लौट रहे थे। पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।

यह भी पढ़ें : West Bengal : Containment Zone की संख्या 2300 के करीब, कोलकाता में घटी, यहाँ देखें सभी जिलों की सूची

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here