बंगाल : 31 अगस्त तक 9 दिनों के सम्पूर्ण Lockdown की घोषणा, कल भी रहेगा Lockdown

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल (फाइल फोटो)

सीएम ममता बनर्जी ने त्योहारों को दी तरजीह

बकरीद, रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस व गणेश चतुर्थी को दिन नहीं होगा सम्पूर्ण Lockdown

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए वर्तमान समय में Lockdown ही एक मात्र उपाय शेष है। इसी के तहत जुलाई महीने में पश्चिम बंगाल में 23 व 25 जुलाई को सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन किया गया। वहीं कल यानी 29 जुलाई को भी बंगाल में लॉकडाउन घोषित है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन कर राज्य में 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की। हालांकि इस दौरान सम्पूर्ण लॉकडाउन केवल 9 दिनों के लिए रहेगा। ये 9 दिन – 2 (रविवार), 5 (बुधवार), 8 (शनिवार), 9 (रविवार), 16 (रविवार), 17 (सोमवार), 23 (रविवार), 24 (सोमवार) व 31 (सोमवार) अगस्त हैं।

सीएम ने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सरकार अगस्त महीने के हर शनिवार व रविवार को लगातार 2 दिनों का लॉकडाउन करना चाहती थी। इससे लोगों के कार्य क्षेत्र में ज्यादा नुकसान नहीं होता लेकिन कुछ शनिवार को ऐसा करना सम्भव नहीं हो पाया। सीएम ने अगस्त महीने में होने वाले त्योहारों को तरजीह देते हुए लॉकडाउन की तारीख को उसके अनुसार तय किया है। 1 अगस्त को बकरीद, 3 अगस्त को रक्षा बंधन, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस व 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी होने की वजह से इस दिन सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि सीएम ने सभी से कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सहयोग की अपली की है। वहीं राज्य में कंटेनमेंट जोन आदि में लगाए गए नियम 31 अगस्त तक लागू रहेंगे।

2 COMMENTS

Leave a Reply to तो क्या सितंबर में खुल जायेंगे स्कूल-कॉलेज? जानिये यहाँ | Nayi Aawaz Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here