मेट्रो रेलवे, कोलकाता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न

0
23
समिति की तिमाही बैठक में महाप्रबंधक मनोज जोशी व अन्य

कोलकाता : मेट्रो रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक महाप्रबंधक मनोज जोशी की अध्यक्षता में मेट्रो भवन स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक के आरम्भ में मुख्य राजभाषा अधिकारी एच. एन. जायसवाल ने महाप्रबंधक एवं समिति के सभी सदस्यों का औपचारिक स्वागत किया एवं मेट्रो रेलवे में चल रही राजभाषा संबंधी गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी। महाप्रबंधक मनोज जोशी ने इस समिति का उद्देश्य बताते हुए समिति को अपने जिम्मेवारियों से अवगत कराया। इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा मेट्रो रेलवे की राजभाषा पत्रिका ‘मेट्रो चेतना’ के 26वें अंक का ऑनलाइन विमोचन भी किया गया। बैठक में समिति के सदस्य व विभागों के विभागाध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक का संचालन राजभाषा अधिकारी किरण बोस ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त हुई।

Advertisement