MAKAUT : इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को वर्चुअल लैब कक्षा की सुविधा जल्द

कोलकाता : मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी (MAKAUT) की ओर से इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल लैब कक्षा की शुरुआत जल्द किए जाने की जानकारी मिली है। इस सेवा के शुरू होने के बाद विद्यार्थी अपने घर में बैठकर कंप्यूटर के माध्यम से ही कक्षा में शामिल हो सकेंगे। MAKAUT सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी व निजी इंजीनियरिंग कॉलेज अपने-अपने स्तर पर वर्चुअल लैब कक्षा की व्यवस्था करेंगे। कक्षाओं से पहले ही विद्यार्थियों को विस्तृत रूप से बता दिया जाएगा कि लैब की कक्षाएं मुख्यतः किन-किन विषयों पर ली जाएगी। हर दिन के वर्चुअल कक्षा के लिए पहले से ही अध्याय निर्धारित रहेंगे। लैब कक्षाओं के लिए अलग से वर्चुअल लिंक भी तैयार किया जाएगा और आवश्यक लिंक विद्यार्थियों को प्रदान कर दिया जाएगा। बताया गया है कि प्राथमिक तौर पर दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल लैब कक्षाएं शुरू की जा रही है। वर्चुअल लैब के विद्यार्थियों का एक यूनिट आईडी रहेगा। उस आईडी की सहायता से ही विद्यार्थी वर्चुअल लैब कक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। इस संबंध में MAKAUT के वीसी सैकत मैत्रा ने बताया कि विद्यार्थी लैब कक्षाओं से वंचित ना हो जाए, इसलिए वर्चुअल लैब कक्षाएं करवाने की व्यवस्था की जा रही है।

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here