MAKAUT ने विद्यार्थियों के लिए किया राहत का ऐलान

कोलकाता : कोविड-19 की वजह से उत्पन्न हुए आर्थिक समस्या को मद्देनजर रखते हुए मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MAKAUT) ने विद्यार्थियों को सेमेस्टर और एडमिशन फीस की किस्तों में छूट देने की घोषणा की है। यह घोषणा केवल MAKAUT ही नहीं बल्कि MAKAUT से संबद्ध सभी निजी इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए भी लागू रहेगी। इस बाबत हाल ही में MAKAUT के रेजिस्ट्रार पार्थ प्रतिम लाहिरी ने एक विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें कहा गया है कि बीबीए या बीसीए कोर्स में दाखिले के समय एक विद्यार्थी को पिछले वर्ष तक एक साथ में 32 हजार रूपये शुल्क के तौर पर चुकाने पड़ते थे। अब एक विद्यार्थी को दाखिले शुल्क के तौर पर 25 अगस्त तक केवल 15 हजार रूपये ही चुकाने पड़ेगा। बाकि शुल्क 15 अक्टूबर तक जमा किया जा सकता है।

ऑनलाइन शुल्क जमा करने वाले आवेदकों के लिए फीस की पहली किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है। यदि कोई आवेदक ऑफलाइन फीस जमा करना चाहता है तो वे हरिनघाटा या सॉल्टलेक स्थित MAKAUT के किसी एक परिसर में जाकर 25, 26 या 27 अगस्त को शुल्क जमा करा सकता है। रुपये जमा करवाने का समय सुबह 11 से लेकर दोपहर 1 बजे तक रही रखा गया है। 

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here