ममता ने पीएम से कहा, कोरोना से लड़ाई में बंगाल खर्च चुका है ढाई हजार करोड़

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिमबंगाल

कोलकाता : पश्‍चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) का कहना है कि कोरोना से लड़ाई में अब तक राज्य सरकार ढाई हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। दरअसल, सोमवार को कोलकाता में अत्याधुनिक कोरोना सैंपल जाँच लेबोरटरी जाँच के उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उपस्थित थीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस जाँच सेंटर के शुरू होने से कोरोना की जाँच में और तेजी आयेगी। वहीं प्रधानमंत्री के पश्‍चात मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में 81 जाँच सेंटर की मदद से कोरोना की सैंपल टेस्टिंग जारी है। कोरोना से निपटने के लिए और जाँच सेंटरों की आवश्यकता पड़ेगी। इस दौरान उन्होंने राज्य में बनाये गये 106 सेफ हाउस एवं क्वारंटाइन सेंटरों का भी जिक्र करते हुए कहा कि अब तक कोरोना को नियंत्रित करने में सरकार ढाई हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि कोरोना से लड़ाई के लिए केन्द्र जल्द ही राज्य का बकाया जो कि तकरीबन 53 हजार करोड़ रुपये है, वह राज्य को सौंप दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here