Covid Update: 1 दिन में कोरोना के 12 हजार से ज्यादा नए केस, 29 की मौत

Covid19

कोलकाता: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण के 12,591 मामले सामने आए हैं। जबकि 10,827 लोग रिकवर हुए हैं। अगर पूरे देश की बात करें तो इसके एक्टिव मामलों की संख्या 65,286 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से कुल 29 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा केरल ने 11 पुरानी मौतों का डेटा भी कल दर्ज किया है, जिससे बीते 1 दिन में मरने वालों की संख्या 40 हो गई है। कोविड-19 की वजह से सिर्फ दिल्ली में 6 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 4-4 मौतें हुई हैं। इस बीच सरकार ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।

8 महीने बाद 1 दिन में इतने ज्यादा केस

बता दें कि देश में बीते 1 दिन में कोरोना के 12,591 नए मामले रजिस्टर होने के बाद भारत में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ पहुंच गई है। हैरानी की बात है कि ये पिछले करीब 8 महीने में 1 दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। वहीं, कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 5,31,230 हो गई है।

डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा

ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 5.46 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.32 प्रतिशत तक पहुंच गया है। वहीं, कोरोना से रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है। भारत में अभी तक 4,42,61,476 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 फीसदी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 220,66,28,332 डोज लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 तक कुल 20 लाख कोरोना केस हो गए थे और पिछले साल 25 जनवरी को ये केस 4 करोड़ के पार चले गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here