मुस्लिम महिलाएं चुप-चाप बीजेपी को कर रहीं वोट : प्रधानमंत्री

मुस्लिम महिलाएं चुप-चाप बीजेपी को ही वोट कर रही हैं और इस बार उत्तर प्रदेश में फिर से भाजपा बहुमत के साथ लौट रही है। यह बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कानपुर देहात में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते वक्त कहा।

0
3
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


कानपुर: मुस्लिम महिलाएं चुप-चाप बीजेपी को ही वोट कर रही हैं और इस बार उत्तर प्रदेश में फिर से भाजपा बहुमत के साथ लौट रही है। यह बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कानपुर देहात में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते वक्त कहा। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के कारण बताए। उन्होंने कहा कि भाजपा फिर से जोर-शोर, गाजे-बाजे के साथ लौट रही है।

उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर बहुमत के साथ लौट रही है और इसके कारण बताते हुये कहा कि महिलायें विशेषकर मुस्लिम बहनें बिना किसी शोर-शराबे के उन्हें आशीर्वाद स्वरूप अपना वोट दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के कारण बताए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी फिर जोर-शोर, गाजे-बाजे के साथ लौट रही है। इसके लिये हर जाति, वर्ग, बिरादरी और गांव या शहर बिना किसी भेदभाव के एकजुट होकर भाजपा को वोट कर रहा हैं।

मोदी ने कहा कि सुरक्षा के नाम पर भारतीय जनता पार्टी को माताओं और बहनों का वोट प्राप्त हो रहा है। खासकर मुस्लिम महिलायें बिना किसी शोर-शराबे के भाजपा को वोट कर रही हैं। मुस्लिम महिलायें जानती हैं कि सुख-दुख के साथी ही अपने होते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने ‘परिवारवादियों’को 2014, 2017 और 2019 में हराया है और अब वे उन्हें 2022 में भी हराएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योगी सरकार की शक्ति से गुंडों, दबंगों, दंगाइयों और मनचलों में डर पैदा हो गया है। वहीं बहन-बेटियों के हौसले बुलंद हो गये हैं। इसलिए उप्र की हर बहन-बेटी ‘यूपी के लिये योगी बहुत उपयोगी’ कह रही हैं। मुस्लिम महिलाओं के लिये किया गया काम भी योगी सरकार को प्रशंसा दिला रहा है। मुस्लिम बेटियों को पढ़ाई के लिये जाते समय मनचलों से बहुत दिक्कत होती थी। अपराध पर नियंत्रण से मुस्लिम बहन-बेटियों को भी लाभ मिला है।

इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों में उत्तर प्रदेश को लूटा गया। जनता को अपराधियों, दंगाइयों और माफिया के हवाले कर दिया गया। वहीं योगी सरकार ने इन्हीं माफिया पर सख्ती दिखाई। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर इनका बस चलता तो कानपुर और पूरे उत्तर प्रदेश के हर शहर में मोहल्ला माफिया-गंज बना देते। विपक्षी पार्टियों पर तीखा हमला करते हुये मोदी ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों के चलते कानपुर में उद्योगों पर तालाबंदी लग गई थी।

वहीं डबल इंजन की सरकार की वजह से कानपुर में मेगा लेदर पार्क बनवाया जा रहा है। इन्हीं लोगों ने विदेशी आयात को प्राथमिकता देकर जालौन के कागज उद्योग को भी बर्बाद कर दिया था। योगी सरकार ने कागज उद्योग के साथ जालौन के मटर को भी वैश्विक पहचान दिलाने के लिए कदम उठाये हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि योगी सरकार राज्य में बेसहारा पशुओं के लिए गौशालाओं का पूरी ईमानदारी से निर्माण कर रही है। राज्य में डेयरी सेक्टर को तेजी से विस्तार मिल रहा है। बिजली की जरूरत गोबर गैस से बनी बायोगैस से पूरी करने की कोशिश की जा रही है, जिससे किसानों को आय के अतिरिक्त विकल्प मिल रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान गोवा में तृणमूल के एक नेता के साक्षात्कार का हवाला देते हुये लोगों से एकजुट होकर भाजपा को वोट देने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि साक्षात्कार में तृणमूल नेता ने हिंदुओं को बांटने की बात कही थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण, उत्तराखंड और गोवा में चल रहे मतदान के लिये लोगों से घर से निकलकर वोट करने की अपील की।

Advertisement