National Theatre Festival: राष्ट्रीय नाट्योत्सव जश्न-ए-अजहर का शुभारंभ

कोलकाता: लिटिल थेस्पियन के तत्वावधान में आयोजित ’12वां राष्ट्रीय नाट्य उत्सव जश्न-ए-अजहर’ का शुभारंभ शनिवार को कोलकाता स्थित ज्ञान मंच में हुआ। छह दिवसीय इस उत्सव की शुरुआत रंग संवाद  ‘नाट्य रंग और रचनात्मक प्रतिरोध’ संदर्भ: विजयदान देथा से हुई।

मौके पर उपस्थित वक्ता डॉ. अरुण होता ने कहा कि विजयदान देथा भारतीय साहित्य के कालजयी साहित्यकार हैं। उनकी रचनाओं में सृजनात्मक प्रतिरोध का स्वर बार-बार सुनाई पड़ता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुभ्रा उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर प्रियंकर पालीवाल और संतोष राजपूत भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में जबलपुर के नाटककार संतोष राजपूत की परिकल्पना और निर्देशन में ‘दूजो कबीर’ नाटक का मंचन किया गया। जीवन के कटु सत्य को परिभाषित करता यह नाटक सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक के साथ-साथ मजबूती से सामाजिक समरसता का संदेश समाज को दे गया।

दर्शकों द्वारा इस नाटक की खूब सराहना की गई। इस वर्ष ‘श्री अरुण पांडे’ को द्वितीय अजहर आलम मेमोरियल अवार्ड से नवाजा गया। यह नाट्य उत्सव आगामी 23 मार्च तक चलेगा।

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here