North 24 Pargana में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पूछा सवाल

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल (फाइल फोटो)

कोलकाता : सोमवार को वर्चुअल प्रशासनिक बैठक के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) उत्तर 24 परगना में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर थोड़ी नाराज नजर आयीं। सूत्रों के अनुसार उन्होंने प्रश्न भी खड़ा किया कि उत्तर 24 परगना में कोरोना के मामले क्यों बढ़ रहे हैं? स्थानीय प्रशासन पूरी तरह प्रयासशील है तो? हालांकि स्वस्थ मरीजों की दर से मुख्यमंत्री थोड़ी संतुष्ट नजर आयीं। बता दें कि राज्य में कोरोना तेजी से फैल रहा है। हर रोज 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जिसका एक बड़ा हिस्सा उत्तर 24 परगना से है।

हाल ही में कोलकाता से ज्यादा मामले उत्तर 24 परगना में सामने आये थे। इसीलिए इस जिले की हालत को लेकर मुख्यमंत्री ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने निर्देश दिया कि समस्या हो रही है, बिना देरी किये इस मामले में कदम उठाना जरूरी है। उल्लेखनीय है कि गत 24 घंटा में उत्तर 24 परगना में कोरोना के 696 मामले सामने आये, जिसके कारण यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार पार कर चुकी है।