West Bengal : नाम लिये बिना ममता बनर्जी ने राज्यपाल पर साधा निशाना, जानें क्या कहा CM ने

कोलकाता : राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच तनाव कम होता नजर नहीं आ रहा। आये दिन राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) तृणमूल सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ा करते हैं तो वहीं मुख्यमंत्री भी राज्यपाल की बातों का कटाक्ष करतीं नजर आती हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है, जहाँ नाम न लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्यपाल पर निशाना साधा है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में प्रशासनिक कार्य सही तरीके से किया जा रहा है लेकिन फिर भी कुछ लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। बता दें कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में पुलिस व्यवस्था व कोरोना चिकित्सा के लिए आवश्यक इक्विमेंट्स में घोटाले को लेकर राज्य सरकार से जवाब माँगा था। इस बाबत सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी ने राज्यपाल पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि ‘हमने कहाँ से मास्क खरीदा है, इसका भी हिसाब माँगा जा रहा है। सरकार इस पर नहीं बोलेगी। बाजार में ऐसे कुछ किट्स हैं जो फर्जी हैं, आईसीएमआर भी यह बात मान चुकी है। उनसे प्रश्न क्यों नहीं किया जाता।’

यह भी पढ़ें : West Bengal : मुख्यमंत्री ने केन्द्र से की JEE, NEET Exams स्थगित करने की अपील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here