Narada Sting Operation : 5 लोगों को ईडी ने भेजा नोटिस, तृणमूल के मंत्री भी शामिल!

0
4

कोलकाता : हाल ही में ईडी की तरफ से नारद स्टिंग ऑपरेशन के मामले में भाजपा नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) को नोटिस भेज बैंक स्टेटमेंट समेत अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा कराने का निर्देश दिया गया था। IANS के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने नारदा मामले में ही कथित तौर पर 5 और लोगों को नोटिस भेजा है। सूत्रों की माने तो इस सूची में पश्चिम बंगाल के मंत्री शुभेन्दु अधिकारी, लोकसभा सदस्य सौगत रॉय, काकोली घोष दस्तीदार, अपरुपा पोद्दार तथा पूर्व पुलिस अधिकारी एसएमएस मिर्जा शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक सभी को पिछले 7 साल की संपत्ति तथा बैंक का ब्योरा देने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें : Kolkata : Corona में फिर अंगदान, ब्रेन डेड व्यक्ति का अंग बचायेगा कईयों की जान

Advertisement