Kolkata में घटी Containment Zones की संख्या, जानें विभिन्न जिलों का आँकड़ा

0
22

कोलकाता : हर रोज राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहें हैं। इसी बीच राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये आँकड़ों के अनुसार राज्य में Containment Zone का आँकड़ा 2 हजार 533 हो गया है। हालांकि कोलकाता में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 11 हो गयी है। उत्तर दिनाजपुर में कंटेनमेंट जोन की संख्या सबसे अधिक है। यहाँ 460 कंटेनमेंट जोन चिन्हित हुए हैं। वहीं नदिया में 399 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किये गये हैं।

एक नजर में देखें विभिन्न जिलों में चिन्हित Containment Zones की सूची

यह भी पढ़ें : Kolkata के पूर्व डिप्टी मेयर व उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

एक नजर में देखें कोलकाता के Containment Zones

यह भी पढ़ें : West Bengal : CM आवास के पास चली गोली, क्लिक कर जानें पूरा मामला

Advertisement