लायंस क्लब ऑफ़ कोलकाता वेस्ट का शपथ ग्रहण समारोह

शपथ ग्रहण समारोह में वेबिनार के माध्यम से जुड़े क्लब के सदस्यगण

कोलकाता : लायंस क्लब ऑफ़ कोलकाता वेस्ट जिला 322बी2 के द्वारा क्लब का शपथ ग्रहण समारोह रविवार की दोपहर 12:30 बजे भव्य रूप से वेबिनार पर मनाया गया। सभी अतिथियों का स्वागत वीडियो क्लिप के द्वारा किया गया। अध्यक्ष लायन नंदा जैन ने अपना स्वागत भाषण रखा। इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्य के बारे में जानकारी दी एवं आने वाले अध्यक्ष को अपने अनुभव की जानकारी देने का विश्वास दिलवाया। भूतपूर्व जिला गवर्नर आज कीनोट स्पीकर लायन राम मोहता ने लायंस के बारे में जानकारी दी।

लायन प्रकाश चंद्र मूंदड़ा ने आज के शपथ ग्रहण समारोह के ऑफ़िसर भूतपूर्व जिला गवर्नर का लायन राजकुमार का परिचय अपने सदस्यों से करवाया।

शपथ ग्रहण समारोह के ऑफ़िसर भूतपूर्व जिला गवर्नर लायन राजकुमार अग्रवाल ने सभी सदस्यों को उनके पदों की ज़िम्मेदारी बताते हुए उन्हें शपथ दिलवाई।

द्वितीय जिला गवर्नर लायन आनंद जैन एवं प्रथम जिला गवर्नर लायन अमित बोथरा ने क्लब के सेवाओं की प्रशंसा करते हुए आने वाली टीम को शुभकामनाएं दी।

जिला सचिव ने लायन मंजू श्री गुप्ता, लायन स्वाति गोस्वामी, कोषाध्यक्ष लायन नीरू गोलचा, रीज़न चेयरमैन लायन शशि मोदी,ननिवर्तमान गवर्नर लायंस सुधा जयसवाल, भूतपूर्व जिला गवर्नर लायन प्रदीप नेयर, लायन केदारनाथ गुप्ता, त्रिलोक राज़गरिया, लायन महेंद्र जैन, लायन किसन पोद्दार, लायन अशोक सुराना, लायन अशोक गुप्ता, लायन प्रदीप अग्रवाल कार्यक्रम में पधारकर क्लब अध्यक्ष एवं आने वाली टीम को शुभकामनाएं दी।

क्लब अध्यक्ष 2020-21 लायन शांति प्रशांत गोयल ने अपने भाषण में सभी सदस्यों के सहयोग से जिला में नया सेवा का कीर्तिमान रखने का आश्वासन दिया। जिला गवर्नर 2020-21 लायन अरुण जैन ने सदस्यों को आपके क्लब से 6 सदस्यों को कैबिनेट में स्थान दिया है। धन्यवाद सचिव लायन अशोक सिंह ने दिया। आज के कार्यक्रम का संचालन लायन निहारिका सिंह ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here