Presidency University : 18 अगस्त से दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन

कोलकाता : Presidency University (PU) में स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू हो रही है। इस बाबत PU द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गयी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्नातक आर्ट्स और साइंस कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने लिए Admission Portal को 18 अगस्त से खोल दिया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर है। विद्यार्थियों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा। प्रेसिडेंसी में दाखिले के लिए मेधा सूची माध्यमिक व समकक्ष तथा उच्च माध्यमिक व समकक्ष के प्राप्तांकों के आधार पर ही तैयार की जाएगी। 5 सितंबर को मेधा सूची जारी की जाएगी।

Statistics और अर्थशास्त्र के अतिरिक्त अन्य सभी विषयों में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के प्राप्तांकों को समान महत्व दिया जाएगा। PU के सभी 16 विषयों में आवंटित सीटों की संख्या बांग्ला व अंग्रेजी में 38, हिन्दी में 30 सीटें, इतिहास में 46 सीटें, फिलोसॉफी में 20 सीटें, राजनीति विज्ञान में 31 सीटें, सोशियोलॉजी में 32 सीटें, परफॉर्मिंग आर्ट में 15 सीटें, केमिस्ट्री और अर्थशास्त्र में 53 सीटें, ज्योग्राफी में 28 सीटें, जियोलॉजी में 31 सीटें, लाइफ साइंस में 116 सीटें, गणित और फिजिक्स में 53 सीटें और स्टैटिक्स में 28 सीटें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here