Jammu & Kashmir: बनिहाल में रोकी गई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

Rahul Gandhi with Umar Abdulla

कोलकाता: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल इलाके में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन चरण में मार्च करने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ शामिल हुए। सामने आए वीडियो में राहुल गांधी और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला दोनों एक साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं।

दोनों ने ही व्हाइट रंग की टी-शर्ट पहन रखी है। हालांकि कांग्रेस ने सुरक्षा कारणों से कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा को रोक दिया है। कांग्रेस ने सही सुरक्षा ना देने का आरोप लाया है। इससे पहले भी कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि यात्रा के दिल्ली में प्रवेश करने पर राहुल गांधी की सुरक्षा से समझौता किया गया था।

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर केंद्र से यात्रा में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी। हालांकि, कुछ देर रुकने के बाद यात्रा फिर से शुरू कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here