कुड़मी समाज का अनिश्चित कालीन रेल रोको आंदोलन शुरू, तीन ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के परिचालन पर असर

Kurmi Rail Roko Movement

Rail Roko Aandolan: कुड़मी जाति को आदिवासी यानी अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर आज से इन लोगों का रेल रोको आंदोलन शुरू हो गया है. खुद को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के साथ-साथ इनकी मांग है कि कुड़माली भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किया जाए. इस आंदोलन से तीन राज्य प्रभावित हो रहे हैं, जिनमें झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा शामिल है. अनिश्चित कालीन रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया गया है. वैसे आंदोलन की शुरुआत से पहले रेलवे सतर्क है. अब तक तीन ट्रेन के परिचानल को रद्द किया गया है.

जो ट्रेन रहेगी रद्द

  1. ट्रेन संख्या 15027 हटिया – गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/ 2023 को रद्द रहेगी .
  2. ट्रेन संख्या 13403 रांची – भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09 /2023 को रद्द रहेगी .
  3. ट्रेन संख्या 15661 रांची – कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2023 को रद्द रहेगी .

इन रास्तों पर होगा असर

झारखंड : मनोहरपुर, नीमडीह, गोमो और मुरी
पश्चिम बंगाल : कुस्तौर और खेमाशुली
ओडिशा : बारीपदा और रायरंगपुर स्टेशन

गोमो स्टेशन पर आंदोलन से धनबाद से होकर चलने वाली करीब 60 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो सकता है. इनमें हावड़ा और सियालदह राजधानी के साथ कोलकाता, सियालदह, आसनसोल व अन्य स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनें शामिल हैं.

क्यों हो रहा यह आंदोलन

तीन राज्यों में कुड़मीर समाज के लोगों का यह तीसरी दफा होने जा रहा आंदोलन है. उनकी मांग केंद्र सरकार से है कि उन्‍हें आदिवासी होने का दर्जा दे. फिलहाल ये लोग ओबीसी वर्ग के दायरे में आते हैं. संगठनों की मानें तो यह समुदाय झारखंड का है, लेकिन यहीं के लोग यह स्वीकार नहीं करते. बंगाल और ओडिशा में भी इनके वर्ग की बड़ी आबादी है. ऐसे में उन्हें अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए. एक अनुमान के मुताबिक झारखंड में कुड़मी समाज के लोगों की आबादी 22 प्रतिशत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here