Corona : बंगाल में आज फिर संक्रमण के नये मामलों का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 56 की मौत

24 घंटे में 2,954 नये संक्रमण के मामलों की पुष्टि

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रफ्तार बदस्तूर जारी है। गुरुवार को एक बार फिर संक्रमण के नये मामलों ने पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में 2,954 नये संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जो अभी तक एक दिन में दर्ज हुए मामलों का रिकॉर्ड है। इन नये मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमण का कुल आँकड़ा 86,754 पर पहुँच गया है।

यह भी पढ़ें : Corona : 24 घंटे में 904 की मौत, कुल मौत का आंकड़ा 40 हजार के पार

राज्य स्वास्थ्य विभाग के आँकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 2,061 लोग इस जानलेवा वायरस को मात देकर स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों का आँकड़ा 61,023 पर पहुँच गया है। हालांकि बीते 24 घंटे में 56 और लोगों के इस वायरस ने मौत की नींद सुला दी है, जिसके बाद अभी तक इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 1,902 हो गई है। गुरुवार तक राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 23,829 है।

यह भी पढ़ें : West Bengal : April-September तक Bus व Mini Bus का Tax माफ, Permit Fee से भी इस साल राहत

पश्चिम बंगाल के जिलों में कोरोना के आँकड़ों पर एक नजर

1 COMMENT

Leave a Reply to Coorna : देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 62,538 नये मामले, संक्रमण का आंकड़ा 20 लाख के पार | Nayi Aawaz Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here