Kolkata में शूटआउट, प्रमोटर को मारी गोली

कोलकाता : कोलकाता (Kolkata) के बेलियाघाटा इलाके में शूटआउट की घटना सामने आयी है जहाँ एक प्रमोटर को गोली मार दी गयी। गंभीर हालत में उस प्रमोटर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी स्थिति आशंकाजनक बतायी जा रही है। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रमोटर का नाम सुशांत दास है। परिजनों का आरोप है कि रविवार की रात गुड्ड शर्मा नामक एक स्थानीय युवक सुशांत को उसके घर से बुलाकर ले गया था। इसके कुछ देर बाद ही घरवालों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब वे घर से बाहर निकले तो देखा कि घर के निकट ही सुशांत लहुलूहान अवस्था में पड़ा है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ खबर लिखे जाने तक उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी गयी थी।

परिवार वालों का आरोप है कि गुड्डु ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। प्रमोटिंग में विवाद या फिर किसी और कारण से इस घटना को अंजाम दिया गया है, पुलिस इसकी जाँच कर रही है। दूसरी तरफ घटना के बाद से अभियुक्त फरार बताया गया है।

यह भी पढ़ें : West Bengal : किसानों की दुर्दशा को लेकर Governor का ममता सरकार पर बड़ा हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here