श्री रामदेव प्रचार समिति ने सूक्ष्म रुप से मनाया बाबा रामदेव जी का दशमी महोत्सव

कोलकाता : बड़ाबाजार के सीआईटी पार्क में श्री रामदेव प्रचार समिति के बैनर तले 47 वर्षों से आयोजित हो रहा हिन्दु मुस्लिम एकता के प्रतीक बाबा श्री रामदेव जी महाराज का ऐतिहासिक विराट दशमी मेला इस बार सूक्ष्म रुप से मनाया गया। कोरोना प्रभाव के मद्देनजर जारी सरकारी निर्देशों के अनुसार बड़े रुप में हर साल आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम इस बार पूरे मैदान में मंडप न बनाकर मैदान के अंदर छोटे से कम्युनिटी हॉल में सूक्ष्म रुप से किया गया। पं. श्रीकांत छंगाणी के आचार्यत्व में विधिवित बाबा की पूजा- अर्चना करने के बाद पावन ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। कथा वाचक महेश-राकेश ने बाबा के चमत्कारों की मर्मस्पर्शी कथा सुनाते हुए सभी भक्तों की ओर से बाबा से जल्दी ही कोरोना के कहर को दूर करने की प्रार्थना की। समिति के अध्यक्ष डॉ. सुभाष दूगड़सचिव श्याम चांदगोठिया ने कहा यह अब तक के इतिहास में पहली बार हुआ जब इतने सूक्ष्म रुप में बाबा का दशमी महोत्सव मनाया गया।

इस बार बाबा का जन्मोत्सव भी धूमधाम से नहीं मनाया गया इसीलिए हमलोगों ने बाबा का जन्मोत्सव भी बाबा को मिल्क केक का प्रसाद अर्पित कर मनाया। समिति के अन्यतम शुभेच्छु सुप्रसिद्ध समाजसेवी सम्पतमल बच्छावत ने आशा जतायी कि बाबा की महती कृपा से हम अगले साल चैगुने उत्साह के साथ बाबा दशमी मेला मनायेंगे । इस अवसर पर पूर्व विधायक व तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता दिनेश बजाज ने आयोजन स्थल पर पहुंच कर बाबा की ज्योत ग्रहण की और आशा जतायी कि बाबा की कृपा से शीघ्र ही देश दुनिया से इस महामारी का खात्मा होगा और आरोग्य का अमृत बरसेगा। वार्ड नंबर 23 के को-ऑर्डिनेटर विजय ओझा, तृणमूल नेता स्वपन बर्मन व अन्य गणमान्य लोगों ने भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। पदाधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर प्रसाद के साथ ही कोरोना किट जिसमें मास्क, प्लास्टिक हैंड ग्लबस के साथ सेनेटाइजर आदि भक्तों के बीच वितरित किया गया। नरेश कुमार अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, संदीप बजाज, सर्वोत्तम बजाज, सुरेश कुमार केडिया, संजू सोनी व अन्य आयोजन की सफलता में सक्रिय रहे।

हमारे Facebook Page को Like और Follow कर हमारे साथ जुड़ें

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here