Suspected boat in Raigad: रायगढ़ में मिली हथियारों से भरी संदिग्ध नाव, हड़कंप

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में दो संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मची हुई है। इन नावों में से AK-47 समेत कई हथियार बरामद हुए हैं।

Suspected Boat

Maharashtra: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में दो संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मची हुई है। इन नावों में से AK-47 समेत कई हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने इन नावों को जब्त कर इसके बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। रायगढ़ से कुल दो बोट मिली हैं जिसमें पहली श्रीवर्धन तहसील के हरिहरेश्वर बीच पर और दूसरी भरण खोल के किनारे पर।

हरिहरेश्वर बीच पर मिली बोट में 3 AK-47 मिली हैं जबकि दूसरी बोट में लाइफ जैकेट और कुछ डॉक्यूमेंट हैं जिसके बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दोनों नावों पर कोई शख्स मौजूद नहीं था। माना जा रहा है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए समंदर के रास्ते इन हथियारों को रायगढ़ लेकर आए हैं। फिलहाल इन नावों के मालिक और यह कैसे यहां तक पहुंचीं इस बारे में पता लगाया जा रहा है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ओमान की सिक्योरिटी बोट है, जो रायगढ़ तट पर आ गई है। एके-47 समेत कई हथियार भी इसी नाव से बरामद हुए हैं जो अब बेकार हो चुकी हैं लेकिन पुलिस अभी इस मामले में आगे की जांच कर रही है। केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है और वे भी जांच की निगरानी कर रही हैं।

जानकारी के मुताबिक इस नाव का एक मल्टीनेशन कंपनी के साथ कनेक्शन है, हालांकि महाराष्ट्र एटीएस मौके पर पहुंच चुकी है और नाव की जांच की जा रही है.

कंपनी की ओर से बताया गया कि उनकी फर्म समुद्री सुरक्षा से जुड़ी है और उनकी ही एक नाव समंदर में पलट गई थी जो रायगढ़ में बरामद हुई है। कंपनी ने कहा कि वह इस घटना से वाकिफ हैं और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी प्रशासन से संपर्क बनाए हुए हैं। महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गृहमंत्री को गुरुवार शाम तक सदन को इस बारे जानकारी देने को कहा है। मौके पर रायगढ़ जिला पुलिस बल पहुंच चुका है और इस बारे में तफ्तीश जारी है।

देश की समुद्री सीमाओं के रास्ते आतंकियों की घुसपैठ का खतरा हमेशा बना रहता है। 26/11 के मुंबई अटैक के दौरान भी समुद्र के रास्ते ही पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत में घुसपैठ की थी और मुबंई में सबसे बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया था. साल 2008 में हुए इस हमले में आतंकियों ने मुंबई के व्यस्त इलाके को सिलेसिलेवार तरीके से निशाना बनाया था जिसमें ताज होटल भी शामिल था। ऐसे में इस संदिग्ध नाव के मिलने के बाद महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक सनसनी फैल गई है और राज्य प्रशासन से लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी भी सतर्क हो गई हैं।

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here