Manipur मामले में सड़क पर उतरेगी तृणमूल महिला कांग्रेस

0
1
Chandrima Bhattacharya

कोलकाता: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करने की घटना के खिलाफ पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सड़कों पर उतरने की घोषणा की है। पार्टी की महिला इकाई की तरफ से बुधवार को कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा हर जिले में विरोध मार्च किया जाएगा।

यह जानकारी तृणमूल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो घटना हुई है वह लज्जाजनक है। राजनीतिक विरोधों से ऊपर उठ कर इस घटना के खिलाफ सभी को एकजुट होना होगा। महिला संगठन की ओर से बुधवार को बड़ा आंदोलन होगा। पूरे घटनाक्रम पर तृणमूल कांग्रेस की नजर है।

उल्लेखनीय है कि मणिपुर की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने राज्य विधानसभा में निंदा प्रस्ताव लाने की भी घोषणा की है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here