Coal Smuggling Case: तृणमूल सांसद देव से सीबीआई ने की पूछताछ

कोयला और गौ तस्करी मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने तृणमूल सांसद और अभिनेता देव से पूछताछ की है।

Actor Dev

कोलकाता: कोयला और गौ तस्करी मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने तृणमूल सांसद और अभिनेता देव से पूछताछ की है। सीबीआई द्वारा समन मिलने के बाद देव आज सुबह निजाम पैलेस स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में पहुंचे थे।

उल्लेखनीय है कि कोयला और गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार मुख्य साजिशकर्ता इनामुल हक से पूछताछ के बाद अभिनेता देव के बारे में जानकारी मिली थी। पता चला था कि वित्त वर्ष 2017-18 में इनामुल हक ने कई लाख रुपये नगद और घड़ी देव को उपहार के तौर पर दी थी। वह गौ तस्करी के मामले में भी मुख्य आरोपित रहा है इसीलिए देव को बुलाकर पूछताछ की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here