WBJEEB की ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू

JEE Main के सफल परीक्षार्थियों के लिए अलग से होगी काउंसिलिंग की व्यवस्था

कोलकाता : बीटेक प्रोग्राम में दाखिले के लिए WBJEEB द्वारा 3 राउंड के ऑनलाइन काउंसिलिंग की बुधवार से शुरुआत हो गई है। यह काउंसिलिंग 28 अक्टूबर तक जारी रहेगा। पश्चिम बंगाल ज्वाएंट इंट्रेंस बोर्ड (डब्ल्यूबीजेईईबी) ने काउंसिलिंग की विस्तृत तिथि की जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले राउंड का रजिस्ट्रेशन और अन्य विवरण जैसे बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक और च्वॉयस का चयन आदि को 25 से 28 अगस्त के बीच में लॉक किया जा सकेगा। वहीं सीट आवंटन की घोषणा की तारीख 31 अगस्त निर्धारित है। डब्ल्यूबीजेईईबी के वाइस चेयरमैन दिलीप मित्रा ने बताया कि यह प्रक्रिया 28 अक्टूबर को समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि हम कम से कम 3 राउंड काउंसिलिंग आयोजित करेंगे। यदि तिथि में कोई बदलाव किया जाता है तो उसे पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here