West Bengal ED Raid : बंगाल में फिर एक्शन में ईडी, ममता के दो मंत्रियों के ठिकानों पर मारा छापा

ED Raid

Municipal Jobs Scam Case : पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) फिर एक्शन मोड में आ गया है। ईडी की टीम नगर निगम नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में ममता बनर्जी सरकार के दो मंत्रियों के घर पर छापेमारी की है। ईडी की एक टीम अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस के दो ठिकानों पर पहुंची है तो वहीं दूसरी टीम मंत्री तापस रॉय के ठिकाने पर पहुंची है। इसके अलावा नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष के घर पर भी ईडी छापेमारी कर रही है।

बता दें कि ईडी की टीम बीते दिनों राशन घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के संदेशखली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया था। भीड़ ने ईडी अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी को भी निशाना बनाया था। इस हमले में तीन ईडी अधिकारियों को गंभीर चोटें आई थीं।

ईडी अधिकारियों पर पश्चिम बंगाल में हुए हमले के बाद जांच एजेंसी के कार्यवाहक निदेशक राहुल नवीन कोलकाता पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि डरिए मत, निडर होकर जांच कीजिए। सूत्रों के मुताबिक ईडी के कार्यवाहक निदेशक ने अधिकारियों से एनआईए के साथ मिलकर काम करने के लिए भी कहा था, ताकि शाहजहां शेख के सीमा पार बांग्लादेश के संबंधों की जांच की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here