West Bengal : Radio Class शुरू करने पर विचार कर रहा शिक्षा विभाग

कोलकाता : कोरोना संक्रमण की वजह से शिक्षण संस्थानों में सामान्य रूप से पढ़ाई कब से शुरू होगी यह अभी तय नहीं है। विद्यार्थियों का कोर्स अधूरा न रहे इसके लिए निजी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि ग्रामांचलों में रहने वाले व आर्थिक रूप से तंगी के शिकार विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षा का लाक्ष उठाने में समस्याएँ आ रही हैं। अभी हाल ही में कक्षा 9वीं-10वीं के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग ने टेलीफोनिक कक्षाएं शुरू की है। इस पहल को बेहद सराहना मिल रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा विभाग अब रेडियो पर कक्षाएं आयोजित करने के बारे में सोच-विचार कर रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी या निजी कौन से चैनल पर कक्षाओं का प्रसारण किया जाएगा, इस बारे में भी शिक्षा विभाग के अधिकारी विचार-विमर्श कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त के अंत तक या सितंबर माह के शुरुआत में इस बारे में कोई निर्णय ले लिया जाएगा। रेडियो पर कक्षाओं का प्रसारण करने के संबंध में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि ग्रामांचल में या जिन विद्यार्थियों के पास स्मार्ट फोन नहीं हैं, उनके बारे में सोचकर ही रेडियो के माध्यम से कक्षाएं लेने के बारे में सोच-विचार किया जा रहा है।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here