हावड़ा : हावड़ा (Howrah) के नटवर पाल रोड इलाके के निवासी राज्य स्तरीय रजत पदक विजेता शूटर ने अपनी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम अमित धर (69) है। वह अपने पत्नी एवं 2 बेटों के साथ रहते थे। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि शारीरिक समस्याओं के कारण पिछले 3 सालों से अमित डिप्रेशन में थे। आशंका जतायी जा रही है कि इसी कारण उन्होंने आत्महत्या की है। सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तफ्तीश जारी है।
यह भी पढ़ें : विद्यार्थियों को डिजिटल डिवाइस देने के बारे में सोच रहा MAKAUT