Women Empowerment: वंचित वर्ग को सरकारी योजनाओं से जोड़ रहा है अदाणी फाउंडेशन

Adani Foundation

कोलकाता:  सामाजिक सरोकार और जनहित की पहल केरल के विझिंजम में एक अलग ही मिसाल पेश कर रही है। कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के जरिए अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) ने विझिंजम में कोविड महामारी के दौरान एक सामुदायिक स्वयंसेवक मंच की शुरूआत की थी जो समाजिक जिम्मेदारियों के प्रति आज भी समर्पित है। इसी मंच ने अब सरकार और वंचित वर्ग के बीच तकनीक के जरिए एक महत्वपूर्ण भूमिका स्थापित की है जिससे लोग सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

इस साल अदाणी फाउंडेशन ने 46 स्वयंसेवक महिलाओं को प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया है और इनके जरिए सरकारी योजनाओं से एक हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है ताकि उन्हें इसका फायदा मिल पाए। वंचित वर्ग के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए उन्हें अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा जा रहा है।

विझिंजम में सरकारी योजना और बच्चों से संबंधित योजनाओं के लिए शालभंगल और फीनिक्स नाम के व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) बनाए गए हैं। सामुदायिक स्वयंसेवी अनीता, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत अदाणी विझिंजम पोर्ट में ट्रेनिंग हासिल की और अब वो गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देती हैं। सिर्फ अनीता ही नहीं उन्हीं की तरह जैस्मीन, रोज, चंद्रिका, ज्योतिभा, कविता जैसी कमजोर पारिवारिक पृष्ठभूमि की महिलाएं फाउंडेशन से प्रशिक्षण हासिल कर समाज में एक नई रोशनी फैला रही हैं।

इनके जरिए वंचित वर्ग को लाइफ हाउस जैसी केरल की सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है। इतना ही नहीं, इन स्वयंसेविकाओं की मदद से दसवीं और बारहवीं के 58 गरीब बच्चों को सालाना राज्य सरकार की स्नेहपूर्वम योजना के तहत 3 हजार से 7,500 रुपये की छात्रवृत्ति भी मिली। तकनीक का इस्तेमाल कर अब तक समुदाय के कई लोगों को स्नेहपूर्वम, विधवा पेंशन, लाइफ हाउस योजना, ई-श्रम कार्ड, किचन गार्डन जैसी केरल की सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया है। साथ ही अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी लाभार्थियों को संबंधित सरकारी कार्यालयों से भी जोड़ते हैं।

कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत एक ऑफ़लाइन अभियान भी चल रहा है जिसके जरिए कल्याणकारी योजनाओं और संबंधित अधिकारियों की महत्वपूर्ण जानकारी भी लोगों को मिल सके, इसके लिए महिला स्वयंसेवकों को कई योजनाओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें कृषि, बैंकिंग, बीमा, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण पेंशन की योजनाएं शामिल हैं।

स्वयंसेवकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, इसे ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन एक लीडरशिप कार्यप्रणाली विकसित कर रहा है। इसके जरिए योजनाओं की सटीक जानकारी रखने वाले स्वयंसेवक नए सदस्यों को ट्रैनिंग देगें, जिसके बाद वे वार्ड स्तर पर महिलाओं, श्रमिकों या बच्चों के लिए औपचारिक और अनौपचारिक समूहों जैसे कुदुंभश्री पड़ोस, किचन गार्डन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रसार करेंगे। ये प्रयास लोगों के जीवन में बदलाव की एक नई दिशा तय करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here