Corona के मामले में बंगाल के इस जिले ने तोड़ी उम्मीदें

1
15

कोलकाता : बंगाल (West Bengal) में हर रोज कोरोना (Corona) के रिकॉर्ड मामले दर्ज हो रहे हैं। शनिवार को राज्य में कोरोना के 2 हजार 589 मामले दर्ज किये गये थे जिसके बाद राज्य में कोरोना का आँकड़ा 72 हजार 777 पर जा पहुँचा है। शनिवार तक कोलकाता (Kolkata) में कोरोना के 22 हजार 353 एवं उत्तर 24 परगना (North 24 pargana) में 15 हजार 739 मामले दर्ज हो चुके हैं। हर रोज इन 2 जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। यूँ तो बंगाल के सभी जिलों से हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन सिर्फ झाड़ग्राम (Jhargram) ऐसा जिला था जहाँ गत 15 जुलाई को कोरोना का मामला सामने आया था। यहाँ 15 जुलाई तक कोरोना के 28 मामले दर्ज हुए थे और उक्त सभी मरीज ठीक भी हो चुके थे। उसके बाद यहाँ कोरोना का मामला सामने नहीं आया था जिसके कारण लोगों की उम्मीदें भी बंध गयी थी कि कम से कम एक जिला तो थोड़ा सुरक्षित है।

हालांकि 1 अगस्त को सामने आये कोरोना के आँकड़ों ने यह उम्मीद भी तोड़ दी। 15 दिनों के बाद झाड़ग्राम में कोरोना के 2 नये मामले सामने आये, जिससे यहां कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा 30 तक पहुँच गया। कोरोना महामारी से सामना करना पड़ेगा, इसकी कल्पना शायद किसी ने नहीं की थी। साल 2020 तो जैसे कोरोना से लड़ते-लड़ते ही खत्म हो जायेगा। अब तो सब उस दिन की राह देख रहें हैं जिस दिन इस विश्‍व को कोरोना से छुटकारा मिलेगा। फिलहाल तो पूरा विश्‍व इस बिमारी से लगातार लड़ाई कर रहा है।

यह भी पढ़ें : Corona : उत्तर 24 परगना में 5 दिनों में 2700 से ज्यादा मामलों की पुष्टि

Advertisement