तापसी और कंगना के बीच फिर छिड़ा विवाद

0
20


मुंबई : तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच भी विवादों का सिलसिला लगातार जारी है। फिलहाल तो सुशांत की मौत को लेकर कंगना बॉलीवुड के कई सितारों पर निशाना साधने में व्यस्त हैं। नेपोटिजम के मुद्दे को लेकर हमेशा वे बॉलीवुड को सवालों के घेरे में खड़ा करती नजर आयी हैं। रविवार को कंगना ने अपनी ट्वीटर टीम की मदद से तापसी को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। इस पर तापसी का भी रिएक्शन सामने आ गया है। दरअसल, तापसी ने एक यूजर के ट्वीट को शेयर किया है, जिसमें एक अखबार का जिक्र करते हुए कंगना का इंटरव्यू दिया गया है। यूजर ने लिखा है कि कंगना और सुशांत कितनी बार एक दूसरे से मिले थे – ‘जीरो’ बार। अखबार में उनका जो इंटरव्यू है उससे पता चलता है कि कंगना को सुशांत के करियर के बारे में भी कुछ पता नहीं था! तापसी ने इस ट्वीट को अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि माफ कीजिए, मैं इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पायी।

Advertisement