‘अकबर का बल बीरबल’ शो की Cast को किया गया उर्दू डायलेक्ट के लिए Trained!

31 अगस्त से स्टार भारत पर शाम 7.30 बजे से शुरू होगा नये शो का प्रसारण

मुंबई : स्टार भारत के अपकमिंग शो ‘अकबर का बल बीरबल’ में छोटे पर्दे के कई बड़े-बड़े दिग्गज सितारे नजर आने वाले हैं। शो में अली असगर को अकबर, बीरबल की भूमिका विशाल कोटियन, चारु आसोपा हीरा बाई की भूमिका में होंगी और अदिति सजवान को रानी साहेबा के रूप में देखा जाएगा। सभी प्रतिभाशाली अभिनेता अपने आपको किरदार के अनुसार ढालने का पूरा प्रयास भी कर रहे हैं। सभी खास तौर पर उर्दू बोली के लिए वह खुद को प्रशिक्षित कर रहे हैं। विशाल कोटलियन जो इस शो में बीरबल की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, उन्होंने बताया, “अकबर का बल बीरबल’ जैसे शो का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगता है। हालांकि किरदार की तह तक उतरने और अपनी भूमिका में और जान लाने के लिए हम अपनी उर्दू भाषा को और तेज करने में लगे हैं। जब हम अपना 200% इस किरदार को देंगे तब ही दर्शक हमें अपना प्यार देंगे। हम फिलहाल सेट पर इसकी ट्रेनिंग ले रहे हैं। इससे हमें ऑफ स्क्रीन आपसी बॉन्ड बढ़ाने में भी मदद हो रही है। ” अदिति सजवान, जो रानी साहेबा की भूमिका निभा रही हैं, उन्होंने कहा “जब एक ऐतिहासिक किरदार को निभाने की बात आती है तो आपको अपने लुक, बॉडी लैंग्वेज और सबसे महत्वपूर्ण रूप से किरदार के बोलने के तरीके के साथ न्याय करना जरुरी है। रानी साहेबा का किरदार निभाते हुए मुझे इस बात का भी ध्यान रखने की जरूरत है कि किरदार जो भाषा बोलता है उसे उसके डायलेक्ट में ही बोलना चाहिए। भाषा को लेकर हमें एक शानदार अनुभव मिल रहा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here