राज्यसभा सांसद अमर सिंह का सिंगापुर में निधन, पीएम ने जताया शोक

0
134
अमर सिंह (फाइल फोटो)

कोलकाता : राज्यसभा सांसद अमर सिंह का सिंगापुर में शनिवार को निधन हो गया। वे 64 साल के थे। अमर सिंह पिछले कुछ समय से बीमार थे। उनका सिंगापुर में इलाज चल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरी बार उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था लेकिन पेट के इन्फेक्शन की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका। वे उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के मूल निवासी थे। गत मार्च महीने में अमर सिंह के निधन की अफवाह उड़ी थी, जिसपर उन्होंने अफवाहबाजों को करारा जवाब देते हुए एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा था, ‘टाइगर अभी जिंदा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमर सिंह के निधन पर ट्वीट के माध्यम से शोक प्रकट किया। इसके साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नामचीन हस्तियों ने भी ट्वीट कर शोक जाहिर की।

Advertisement