राज्य में 1,256 हुई containment zone की संख्या, यहाँ देखें सूची

1
3

कोलकाता : बंगाल (West Bengal) में कंटेनमेंट जोन (containment zone) की संख्या बढ़कर 1 हजार 256 तक पहुँच गयी है। सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन नदिया जिले में चिन्हित किये गये हैं। यहाँ कंटेनमेंट जोन की संख्या 203 है। इसके बाद 110 कंटेनमेंट जोन के साथ नॉर्थ 24 परगना दूसरे नंबर पर है। वहीं कोलकाता व हावड़ा में कंटेनमेंट जोन का आँकड़ा 37 एवं 91 तक पहुँच गया है। दूसरी तरफ पश्‍चिम बर्दवान एवं झाड़ग्राम 1 भी कंटेनमेंट जोन चिन्हित नहीं हुआ है।

यहाँ देखें विभिन्न जिलों में चिन्हित कंटेनमेंट जोन का आँकड़ा

कोलकाता में चिन्हित कंटेनमेंट जोन की सूची

हावड़ा में चिन्हित कंटेनमेंट जोन की सूची

यह भी पढें : Corona जाँच के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

Advertisement