SSC Scam : 9वीं और 10वीं श्रेणी में अवैध रूप से नियुक्त 805 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द

0
2
कलकत्ता हाईकोर्ट

कोलकाता: राज्य के शिक्षक नियुक्ति घोटाले में कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) की खंडपीठ ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। बुधवार को 9वीं और 10वीं श्रेणी में अवैध तरीके से नियुक्त हुए 805 शिक्षकों की नौकरी रद्द करने का एकल पीठ का आदेश खंडपीठ में बहाल रखा गया है। न्यायाधीश सुब्रत तालुकदार और सुप्रतिम भट्टाचार्य की खंडपीठ ने स्पष्ट कर दिया कि अवैध तरीके से नियुक्त (SSC Scam) हुए लोगों को किसी भी तरह से नौकरी पर नहीं रखा जा सकता।

सीबीआई ने 952 परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका बरामद की थी जिनसे छेड़छाड़ हुई थी। इन्हें नौकरी से हटाने का आदेश न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली ने दिया था। इसी के खिलाफ सभी परीक्षार्थियों ने खंडपीठ में याचिका लगाई थी। 952 में से 805 शिक्षकों को अवैध तरीके से नियुक्त करने की स्वीकारोक्ति खुद स्कूल सेवा आयोग (SSC) ने दी थी इसीलिए फिलहाल इनकी नौकरी रद्द करने का आदेश दिया है।

खंडपीठ ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस संबंध में विस्तृत फैसला एकल पीठ ही लेगा। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि इस संबंध में एकल पीठ का जो पहले का फैसला है वह भी बरकरार रहेगा।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here