Army Recruitment: सेना में भर्ती के लिए बदलेंगे नियम, साल भर में सिर्फ एक बार मिलेगा मौका और फिजिकल से पहले होगा रिटेन टेस्ट

Indian Army Recruitment

कोलकाता: भारतीय सेना में भर्ती (Indian Army Recruitment) के नियमों में बदलाव होने वाला है। नए नियमों के तहत भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अब एक साल में केवल एक ही मौका मिलेगा। अब लिखित परीक्षा भी फिजिकल टेस्ट से पहले ही होगी। अभी तक सेना की भर्ती में पहले फिजिकल टेस्ट होता है। फिजिकल टेस्ट (Physical Test) में पास हो जाने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाती है। उसके बाद आखिर में मेडिकल टेस्ट लिया जाता है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि इस साल सेना में भर्ती के नियमों में बदलाव किया जा रहा है।

खबर के मुताबिक, राजस्थान के उप महानिदेशक (भर्ती) ब्रिगेडियर चौहान ने बताया है कि सेना में भर्ती के अभ्यर्थी इस साल से साल भर में सिर्फ एक बार आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लिखित परीक्षा (Written Exam) यानी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम भी अब से फिजिकल टेस्ट यानी दौड़ और अन्य से पहले ही करवाया जाएगा।

ऐसे चलेगी सेना में भर्ती की प्रक्रिया

इस साल भर्ती के लिए 16 फरवरी से 15 मार्च तक आवेदन करना होगा। नए सिस्टम के पहले चरण में अधिसूचना, ऑनलाइन ऐप्लिकेशन, एडमिट कार्ड, ऑनलाइन टेस्ट, रिजल्ट और कॉल अप शामिल हैं। दूसरे चरण में एडमिट कार्ड, बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और फाइनल मेरिट लिस्ट है।

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here