चारों नगर निगम में हार के बाद हाई कोर्ट पहुंची भाजपा

हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में भाजपा का आरोप है कि हाई कोर्ट के निर्देश के बावजूद बड़े पैमाने पर चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।

कलकत्ता हाईकोर्ट

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के चंदननगर, विधाननगर, आसनसोल और सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने (भाजपा) ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा के सहारे चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में भाजपा का आरोप है कि हाई कोर्ट के निर्देश के बावजूद बड़े पैमाने पर चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।

आज भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और हाई कोर्ट के अधिवक्ता प्रताप बनर्जी ने मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ में एक याचिका दायर की है। याचिका में वरिष्ठ नेता बनर्जी ने अपनी याचिका में दावा किया है कि चारों नगर निगमों के चुनाव के समय बड़े पैमाने पर हिंसा हुई और चुनाव आयोग ने सब कुछ होने दिया है।

इसलिए चुनाव परिणामों को लेकर हाई कोर्ट को हस्तक्षेप करनी होगी। उन्होंने याचिका में आगामी 27 फरवरी को राज्य की 108 नगरपालिकाओं में होने वाले चुनाव के दौरान भी हिंसा की आशंका व्यक्त की। उन्होंने इन नगरपालिकाओं के चुनाव में सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है। इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी।

इस संबंध में अधिवक्ता बनर्जी ने कहा कि चुनाव वाले दिन 15 नंबर वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आदर्श को पीटकर उनका सिर फाड़ दिया गया था। इसके अलावा कई राउंड गोलियां चलीं और बमबारी भी हुई। 27 नंबर वार्ड में भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र तिवारी की पत्नी के साथ हाथापाई हुई। चुनाव खत्म होते होते 36 वार्ड में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार रंजन शर्मा ने भाजपा उम्मीदवार पार्थ वैद्य को मारा पीटा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here