Blood Donation: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू होगा ब्लड डोनेशन अभियान, आरोग्य सेतु पोर्टल पर स्वैच्छिक रक्तदान पंजीयन शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को रक्तदान अमृत महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है। यह अभियान राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस यानी यह अभियान राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस यानी 1 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

Blood Donation Drive

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को रक्तदान अमृत महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है। इस दिन देशभर में एक लाख यूनिट ब्लड जमा करने की योजना है। जिस तरह कोरोना वैक्सीनेशन का डेटा रियल टाइम दिखता है ठीक उसी तरह 17 सितंबर को ब्लड डोनेशन का डेटा लाइव अपडेट किया जाएगा।

आरोग्य सेतु पोर्टल पर पंजीयन शुरू

रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत आरोग्य सेतु पोर्टल (Aarogya Setu) पर स्वैच्छिक रक्तदान पंजीयन शुरू हो गया है। इसमें लोगों से रक्तदान करने और मानवता की खातिर प्रधानमंत्री के मिशन का हिस्सा बनने का आह्वान किया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस अभियान से संबंधित पत्र भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि यह अभियान राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस यानी 1 अक्टूबर तक जारी रहेगा। 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति इस अभियान में शामिल होकर स्वैच्छा से रक्तदान कर सकता है।

ई-रक्तकोष पोर्टल पर बनेगा ब्लड का डेटाबेस

केन्द्र सरकार द्वारा संचालित ई-रक्तकोष पोर्टल पर ब्लड बैंकों को रजिस्टर्ड कर उनका डेटा अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी सरकारी और प्राइवेट ब्लड बैंक में उपलब्ध ब्लड ग्रुप के अनुसार स्टॉक ई-रक्त कोष पोर्टल पर दिखेगा और आम लोग भी इस पोर्टल पर स्टॉक चेक कर सकेंगे। इस पोर्टल का लिंक आरोग्य सेतु ऐप पर भी मौजूद है।

अगर किसी ब्लड बैंक में क्षमता से ज्यादा लोग आ जाते हैं और जो लोग ब्लड नहीं दे पाते हैं उन्हें भी पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट मिलेगा। ऐसे लोगों का ब्लड सैंपल लेकर उनका डेटा जमा कर लिया जाएगा और जरुरत पड़ने पर उन्हें ब्लड डोनेशन के लिए कॉल की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here